Rishi Panchami 2023: ऋषि पंचमी कब? जानें डेट, सप्त ऋषियों की पूजा का मुहूर्त और महत्व
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक इस व्रत को करने से इंसान को जन्म और मरण के चक्र से मुक्ति मिलती जाती है. यह व्रत बहुत ही खास है, क्योंकि इसमें देवी देवता की नहीं, बल्कि सप्त ऋषियों की पूजा होती है.
कौन है सप्तऋषि ? इस दिन सप्त ऋषि यानि ऋषि मुनि वशिष्ठ, कश्यप, विश्वामित्र, जमदग्नि, अत्रि, गौतम और भारद्वाज ऋषि की पूजा की जाती है
कब है ऋषि पंचमी ? पंचांग के अनुसार इस साल पंचमी तिथि 19 सितंबर को 01:43 PM पर शुरू हो रहा है और 20 सितंबर को दोपहर 02:16 PM पर खत्म हो रहा है। इस पर्व में उदया तिथि की मान्यता है, इसलिए ऋषि पंचमी का व्रत 20 सितंबर को रखा जाएगा.
ऋषि पंचमी का शुभ मुहूर्त ? ऋषि पंचमी के दिन पूजा करने का शुभ समय सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर शुरू हो रहा है दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो रहा है। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होगी।
ऋषि पंचमी के महत्वपूर्ण मंत्र – कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:। – जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।। – गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।
ऋषि पंचमी की पूजा विधि प्रातःकाल नदी आदि में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन कर अपने घर में भूमि पर चौक बना कर सप्त ऋषियों की स्थापना करनी चाहिए। श्रद्धा पूर्वक सुगंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से सप्तर्षियों का पूजन करें।
Next: गणेश चतुर्थी आज, जानें कब होगा बप्पा का विसर्जन, नोट करें डेट, मुहूर्त