19 सितंबर को कई शुभ योग में गणेश  चतुर्थी, मूर्ति को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

गणेश चतुर्थी 2023 कब है? पंचांग के अनुसार इस साल यह त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा और 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का समापन 28 सितंबर पर होगा.

गणपति को घर लाने का शुभ मुहूर्त गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

कैसी होनी चाहिए गणपति की प्रतिमा गणपति के बाईं सूंड में चंद्रमा का प्रभाव होता है और जैसे चंद्रमा का स्वभाव है शांत-शीतल और सौम्य उसी तरह बाईं ओर वाले सूंड के गणपति हमारे लिए श्री, लक्ष्मी, आनंद, सुख-समृद्धि, यश व ऐश्वर्य के दायक होते हैं

गणेश पूजा के महत्वपूर्ण मंत्र  एकदन्तये विद्महे वक्रतुण्डाय, धीमहि तन्नो दंति प्रचोदयात् ||

ऐसे करें गणेश चतुर्थी पर पूजा अर्चना घर के मंदिर की अच्छे से साफ सफाई कर एक चौकी पर लाल या पीले रंग के वस्त्र बिछा लें. गणेश भगवान मूर्ति लाकर इस चौकी पर स्थापित करें. इस दौरान उनका मुंह पूर्व तरफ रखें. भगवान की मूर्ति रखने के साथ ही दूर्वा, गंगाजल, चंदन, हल्दी, गुलाब, सिंदूर, मौली, जनेऊ और फल फूल अर्पित करें. भगवान को अति प्रिय मोदक का भोग लगाएं.

इस स्टोरी को देखने के लिए थैंक्स

Next: हरितालिका तीज पर हाथों में लगाएं ये 8 सबसे आसान मेंहदी डिजाइन