अगर आप भी अपने परिवार संग घूमने की सोच रहे हैं, तो आप दार्जिलिंग घूमने जा सकते हैं। ये एक हिल स्टेशन है, जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। हर साल यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

टाइगर हिल स्टेशन दार्जिलिंग का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो अपने सनराइज के लिए फेमस है। यहां से कंचनगंगा की पहाड़ियों के बीच से निकलने वाले सूरज की रंग बिरंगी किरणों को देखना बहुत ही मनमोहक लगता है।

Tiger Hill

Peace Pagoda

दार्जिलिंग के जलपहाड़ पहाड़ी पर स्थित यह शांति स्तूप दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के पास में ही स्थित है। यहां पर भगवान बुद्ध के अलग-अलग स्थितियों वाला अवतारों को सुंदर नक्काशी के माध्यम से दर्शाया गया है।

Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park

पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग में तरह तरह के जानवरों की घनी आबादी देखने को मिल जाती हैं। इसे दार्जिलिंग के एक खूबसूरत चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है और माना जाता हैं कि दार्जिलिंग सभी प्रकार के जानवरों के लिए स्वर्ग हैं।

Happy Valley Tea Estate

हैप्पी वैली एक खूबसूरत चाय का बागान है, जो कई एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसकी हरियाली और सुंदरता देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यह पूरा इलाका बादलों से ढका हुआ है। यहां पहुंचने पर आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप बादलों को अपने हाथ से छू सकते हैं।

Singalila National Park

यह वन्यजीव अभ्यारण राष्ट्रीय उद्यान में कुंवारी रोडोडेंड्रॉन वनों, अल्पाइन घाटी, जानवरों और ऑर्किड की दुर्लभ प्रजातियों के लिए जाना जाता हैं। सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही दुर्लभ विदेशी लाल पांडा और हिमालय के काले भालू के निवास स्थान के रूप में जाना जाता हैं।

Next- ये हैं देहरादून के टॉप 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, कह उठेंगे वाह क्‍या बात है ..!