अगर आप दिल्ली में सस्ते दामों पर अच्छे कपड़े और जैकेट्स की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो घर से शॉपिंग करने के लिए निकलने से पहले इन मार्केट्स के नाम जरूर जान लें.

शॉपिंग के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सबसे पहले नाम आता है,  यह ऐसे बाजार है जहां आपकी लिस्ट में शामिल लगभग हर सामान आसानी से सस्ते दाम पर मिल जाएगा. ब्रांडेड ड्रेस या ज्वैलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग आप एक से बढ़कर एक ब्रांड का सामान यहां से ले सकते हैं 

जनपथ मार्केट 

सरोजिनी नगर 

दिल्ली का यह मार्केट देश-दुनिया में फेमस है. इसे लेकर कई गाने भी बने हैं. इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है 

लाजपत नगर मार्केट

ट्रेडिशनल कपड़े खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह एक शानदार विकल्प है. दिल्ली का यह बाजार खासतौर पर ट्रेडिशनल और क्वालिटी वाले कपड़ों के लिए जाना जाता है । 

करोलबाग मार्केट

दिल्ली के करोलबाग मार्केट में आपको ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों में काफी वैरायटी मिल जाएगी. कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल और मेकअप के आइटम्स आपको यहां बेहद अच्छे दाम में मिल जाएंगे.

गांधी नगर मार्केट

गांधीनगर मार्केट को दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां आपको जींस, स्वेटर, जैकेट और कपड़ों से संबंधित सामान कम दाम में मिल जाएगा. दिल्ली से लेकर यूपी तक के दुकानदार इस बाजार से थोक में कपड़े खरीदने आते हैं और उन्हें खुदरा कीमतों पर बेचते हैं.

Next: दिल्ली की वो 5 जगहें जो जानी जाती हैं अपने टेस्टी स्ट्रीट फूड के लिए..!