जनवरी का महिना ईयर का फर्स्ट मंथ होने के साथ साथ इंडिया में घूमने लिए बेस्ट टाइम भी होता है, जिस वजह से भी अधिकांश इंडियन टूरिस्टस जनवरी मंथ में विजिट करना पसंद करते है।

अपने खूबसूरत बैकवाटर्स के लिए बेहद प्रसिद्ध “अल्लेप्पी” जनवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक और खूबसूरत जगह है। यह खूबसूरत शहर अपने समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए पूरे भारत में जाना जाता है

Alleppey Kerala

Leh Ladakh

यदि आपको थ्रिलर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट करना पसंद है और अब अपने फ्रेंड्स के साथ जनवरी में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपके लिए लेह लद्दाख से बेस्ट जगह कोई और हो ही नही सकती।  लेह लद्दाख का सबसे प्रमुख आकर्षण बर्फ से जमे हुए अविश्वसनीय ट्रेक है,

Rann Of Kutch

जनवरी में रन ऑफ कच्छ की यात्रा में पर्यटक इसके पर्यटक स्थलों की यात्रा के साथ पैरामोटरिंग, मेडिटेशन, राइफल शूटिंग, स्टारगेजिंग, जंगल सफारी, बर्ड वॉचिंग जैसी बिभिन्न रोमांचक एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते है।

Gokarna

गोकर्ण कर्नाटक में एक हिंदू तीर्थ शहर है, और समुद्र तट प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। कारवार के तट पर स्थित, गोकर्ण कर्नाटक में एक छोटा सा शहर है, जो मुख्य रूप से दो कारणों बेहद प्रसिद्ध है। पहला इसके समुद्र तट और दूसरा यहाँ स्थित आकर्षक मंदिर है।

Coorg

भारत के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं जो अपने चाय, काफी, घने जंगलो, झरनों के लिए प्रसिद्ध हैं। आप यहाँ घूमने के साथ साथ हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ जैसी बिभिन्न रोमांचक एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते है।

Next- इन जगहों पर मनाएं नया साल, जानें भारत में एक्सप्लोर करने की 5 बेस्ट जगह