Amrit Udyan 2024: खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, लोगों को ऐसे मिलेगी एंट्री, ऑनलाइन बुक करें टिकट
2 फरवरी 2024 से राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान खुल गया है. अमृत उद्यान में पर्यटक कई तरह के रंग-बिरंगे फूलों को देख सकते हैं.
अमृत उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब के फूलों की कई वैरायटी हैं. अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. जिसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है
अमृत उद्यान जिसे पहले मुगल गार्डन भी कहा जाता था. वह आम जनता के लिए आज से खुल रहा है. मुलग गार्डन इस साल 2 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक खुला रहेगा
अमृत उद्यान सोमवार के दिन और सभी सरकारी छुट्टियों के दिन बंद रहेगा. अमृत उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक है. आखरी एंट्री शाम को 4 बजे होगी.
अमृत उद्यान में जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आप आराम से डेट सलेक्ट करके टिकट बुक कर सकते हैं
अमृत उद्यान आप अपनी गाड़ी या कार से जाने के अलावा मेट्रो से पहुंच सकते हैं. अमृत उद्यान के सबसे पास सेंट्रल सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन हैं. यहां से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर अमृत उद्यान है.
Next- फैमिली संग जाना चाहते है कहीं घूमने, तो दार्जिलिंग की इन 5 जगह पर जाना न भूलें