मार्च के महीने का मौसम न तो ज्यादा ठंडा होता है और ना ही ज्यादा गर्म. यही वजह है कि धूमने के शौकीन लोगों के लिए यह महीना सबसे बेहतर माना जाता हैं. हम आपके लिए भारत के कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन लेकर आए हैं, जहां का मौसम तो सुहावना है ही, मगर घूमने के लिए भी ये जगहें जबरदस्त हैं.

Goa

मार्च भारत के पार्टी हब लवर्स के लिए बेस्ट जगह है। अगर आप भी भारत की कोई ऐसी मस्तीभरी जगह की तलाश में हैं, तो आपको एक दोस्तों के साथ इस महीने गोवा का प्लान बनाना चाहिए।

Coorg

मार्च के महीने में कूर्ग के मसाले, कॉफी और चाय के बागान खिल उठते हैं। हर तरफ हरियाली लोगों का दिल जीत लेती है। पहाड़ियों पर दिखती धुंध, विदेश में घूमने जैसी जगहों का अनुभव करा देती है। कूर्ग कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. ये जगह पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरी हुई है. यहां घूमने का सबसे अच्छा मौसम मार्च का होता है.

ऋषिकेश

मार्च में घूमने की बात हो रही है और ऐसे में हम ऋषिकेश की बात न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। ऋषिकेश भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां दुनिया भर से कई पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने के आते हैं।

मुन्नार

मुन्नार भारतीय राज्य केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक खूबसरूत जगह है. इसे 'दक्षिण भारत का कश्मीर' भी कहा जाता है. मुन्नार हरे-भरे पहाड़ों और चाय के सुंदर बागानों से घिरा हुआ है

Amrit Udyan 2024: खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, लोगों को ऐसे मिलेगी एंट्री, ऑनलाइन बुक करें टिकट