अगर आप भी दिसंबर में पार्टनर संग किसी बेहतरीन रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।
बर्फीले मौसम और अद्भुत नजारे एक हनीमून जोड़े के लिए रोमांस को बढ़ाने और लेह लद्दाख के बर्फीले स्वर्ग में करीब आने के लिए बेहतर विकल्प है
दिसंबर के महीने में यहां की बर्फबारी देखने के बाद यक़ीनन आप घर वापिस नहीं लौटना चाहेंगे। यह शहर कपल्स के अलावा फैमली वेकेशन और हनीमून के लिए भी बेस्ट माना जाता है।
यह सबसे ज्यादा हनीमून के लिए छुट्टियां मानाने वाले जोड़ो के लिए लोकप्रिय है। आप शाम के समय डूबता सूरज का शानदार नजारा देख सकते है। समुन्द्र तट पर रोमांटिक कैंडललाइट डिनर का स्वाद ले सकते है।
हनीमून कपल्स यहां की घाटियों और झरनों और चाय के बागानों के साथ कुछ दिन बिताने के लिए यहां आते हैं।
हिमाचल प्रदेश का कसोल शहर असीम खूबसूरती को समेटे हुए एक बेहद ही लोकप्रिय और रोमांटिक स्थल है। इस जगह की खूबसूरती के कारण देश के कोने-कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।